HNN/ऊना
ऊना के प्रसिद्ध चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर श्रद्धालुओं की रौनक बनी रही और बाजार में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। लाइनों में लगे श्रद्धालु माता के नाम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आए। इस दौरान 17 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
सुगम दर्शन प्रणाली के तहत लिफ्ट से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहा। लिफ्ट पर भी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लाइन लग गई और श्रद्धालुओं को वहां भी अपनी बारी की प्रतीक्षा लाइन में खड़े होकर करनी पड़ी। मंदिर प्रबंधन वर्ग की ओर से 100 के करीब होमगार्ड के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं ताकि कतारों की व्यवस्था बनी रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंदिर परिसर में साढ़े 12 बजे के बाद रोजाना माता को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था रहती है। प्रशासन को भीड़ वाले दिनों पैसे न कमाकर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए। जालंधर से आए अमित, मनु, राजेश कुमार, बब्बू समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें लाइनों में अपनी बारी का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group