HNN / ऊना
मां चिंतपूर्णी के दरबार में नवरात्र शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं की रौनक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। श्रद्धालु सुबह से ही दर्शनों के लिए लाइनों में खड़े होकर मां के जयकारों के साथ दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। बता दें कि रविवार को तकरीबन 8,000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका। वही सभी श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची से मंदिर में भेजा गया।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मां के दरबार में पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से चिंतपूर्णी के दुकानदार उत्साहित हैं। मंदिर अधिकारी रोहित जालटा ने बताया कि 8,000 श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को नियमों के पालन करते हुए मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।