मां की मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी बेटी, निगला ज़हर

HNN/ ऊना

पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव संघनेई के वार्ड नंबर 6 में एक युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की हालत बिगड़ गई जिसे स्थानीय सिविल अस्पताल से ऊना अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

जानकारी अनुसार गांव संघनेई के वार्ड नम्बर छह की निवासी 20 वर्षीय युवती ने किसी ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को जब इसका पता चला तो वह युवती को लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां से युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ इस बाबत जानकारी पुलिस को भी दी गई।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि युवती की माँ दो साल से कैंसर से पीड़ित थी तथा उसकी देर रात मौत हो गई। मां की मौत का सदमा बेटी सहन नहीं कर पाई और उसने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने की कोशिश की। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: