HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है। बता दें जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर के साथ लगते क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक, घुमारवीं शहर के साथ मीट मार्किट के पास एक निजी स्कूल के साथ जाने वाले रास्ते में स्थानीय लोग घास लेने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी नजर एक शिशु पर पड़ी, रविवार को तेज बारिश हुई तो मिट्टी में से यह शव थोड़ा सा बाहर आ गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हालांकि यह मृत नवजात शिशु किसका है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी भाग सिंह ने कहा कि यह शिशु शव लड़की का है। बताया जा रहा है कि यह शव गड्ढा खोद कर दबाया गया था परंतु तेज बारिश होने के कारण शव मिट्टी से थोड़ा सा बाहर निकला हुआ था। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group