लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मां और बेटी से बरामद हुई चिट्टे की बड़ी खेप, दोनों गिरफ्तार

PARUL | 13 सितंबर 2023 at 2:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

राजधानी शिमला में पुलिस ने एक मां और बेटी को चिट्टे की बड़ी खेप और एक सिरिंज सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मां- बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें की महिला पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसआईयू टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि मां-बेटी के पास नशे की खेप हो सकती है। सुचना के आधार पर एसआईयू टीम ने जब इन दोनों की तलाशी ली तो उन्हें 9.75 ग्राम चिट्टा और एक सिरिंज बरामद हुई। जिसके बाद महिला और बेटी को गिरफ्तार किया गया और इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वह चिट्टा कहा से लेकर आई थी। वहीं इन दोनों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। एएसपी सुनील नेगी द्वारा मामले की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया था। जहां से इन्हें 14 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें