माँ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था- 92 लाख से अधिक चढ़ा चढ़ावा, तो 2 लाख के करीब..

HNN / काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक ज्वालामुखी में कोरोना महामारी के बीच आयोजित किये गए शारदीय नवरात्र शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गए हैं। वहीं इस बार रिकॉर्ड ज्वालामुखी में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार मे माथा टेका।

इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर मां के चरणों में नकद व सोना चांदी अर्पित किए। श्रद्धालुओं की आस्था इस बार कोविड-19 के ऊपर भारी पड़ गई। बता दें कि 2019 में आयोजित किए गए शारदीय नवरात्रों में भी इतना चढ़ावा दर्ज नहीं किया गया जितना इस बार 92 लाख दर्ज हुआ।

जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा 92,59,534 रुपये नकद और 47 ग्राम 500 मिली सोना व चार किलो 495 ग्राम चांदी भी अर्पित की गई। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा में ऑस्ट्रेलियन-अमेरिकन 617 डॉलर और 120 यूरो भी अर्पित किए गए, जो एक रिकॉर्ड है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: