महिला श्रद्धालु को पड़ा दिल का दौरा, होमगार्ड जवानों ने बचाई जान

BySAPNA THAKUR

Nov 15, 2021

HNN/ बिलासपुर

श्री नयन देवी के दरबार में माथा टेकने पहुँची महिला श्रद्धालु को अचानक ही दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान महिला के लिए मसीहा बनकर आए और इन्होंने महिला को तुरंत सीपीआर कृत्रिम सांस देकर महिला को नव जीवन दिया।

बता दें कि रविवार को मां के दर पर भारी तादाद में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। इनमें से यूपी निवासी एक महिला कविता कुमारी पत्नी दिनेश कुमार गांव खरगोन जिला मेरठ यूपी भी शामिल थी जो कि मां के दरबार में हाजिरी लगाने आई थी।

इसी दौरान यहां अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान मंदिर में ड्यूटी पर तैनात एचएचजी महिंद्र सिंह, एचएचजी श्याम लाल, एचएसजी ललित कुमार, पीएच राम दास व लीडर मेहर चंद मौके पर पहुँच गए और महिला को सीपीआर कृत्रिम सांस दी गई जिससे उसकी जान बच गई।

The short URL is: