HNN / ऊना
हरोली के तहत आने वाले घालूवाल में एक महिला प्रधान के पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब व्यक्ति की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए। यहां जब व्यक्ति की हालत में कोई सुधार नहीं आया तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-4 निवासी अश्विनी कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। व्यक्ति को पीजीआई रैफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उधर थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।