लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

महिला पंचायत प्रधान पर लगा 3 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

Published ByAnkita Date Jun 23, 2023

HNN/ सोलन

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक भ्र्ष्टाचार का नया मामला सामने आया है। इस मामले में ढेला पंचायत की महिला प्रधान नीलम पर तीन लाख की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में महिला को रिश्वत मांगने के संदिग्ध के रूप में मानकर जांच की जा रही है। जांच में यदि रिश्वत के कोई साक्ष्य मिलते हैं तो महिला प्रधान की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक शेड के निर्माण को लेकर एनओसी दिए जाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता से पता चला कि वह लीज़ पर ली गई जमीन पर औद्योगिक शेड का निर्माण करना चाहता है। जिसके लिए उसने पंचायत से एनओसी मांगी थी परन्तु प्रधान ने एनओसी देने के बदले में उस से तीन लाख रुपये की मांग की। वही विजिलेंस शिमला की एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841