लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN/ कांगड़ा

कांगड़ा थाना के अंतर्गत एक महिला ने पति सहित अन्य लोगों पर बलात्कार के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित महिला के बयान दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 342, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद ही उसके पति ने तलाक के कागज तैयार कर दिए। जिसके बाद उसे किसी परिचित दोस्त के घर छोड़ आया। इतना ही नहीं आरोपी पति ने उसके दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और पति के दोस्त व उसके बड़े भाई ने शारीरिक संबंध बनाए।

इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा महिला से मारपीट भी की जाती थी तथा उसे प्रताड़ित भी किया जाता था। जैसे-तैसे वह जान बचाकर मायके पहुंची और महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।