अस्पतालों में ईमरजेंसी सेवाओं को छोड़ अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं रही प्रभावित
HNN/ नाहन
कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर से दरिंदगी और हैवानियत के विरोध में देशभर में बवाल है। जिला मुख्यालय नाहन में भी जगह-जगह इस घटना का कड़ा विरोध हो रहा है। शनिवार को मेडिकल काॅलेज नाहन में कई एसोसिएशन के पदाधिकारी एकत्रित हुए, जहां सभी मेडिकल यूनियनों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान मेडिकल कालेज नाहन समेत अन्य अस्पतालों में ईमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। मेडिकल कालेज नाहन के अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, प्रशिक्षु डॉक्टरों व अन्य मेडिकल एसोसिशन्स ने जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज किया।
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल मेडिकल ऑफिसर यूनियन, फैकल्टी एसोसिएशन नाहन, डॉक्टर्स एसोसिएशन नाहन, फार्मेसी एसोसिएशन और प्रशिक्षु चिकित्सकों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बनाने और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठाई।
डॉक्टर्स ऐसोसिएशन मेडिकल कॉलेज नाहन के पदाधिकारी डॉ. विनय ने कहा कि कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या का एसोसिएशन कड़ा विराेध करती है। इसके विरोधस्वरूप एक दिन के लिए अस्पताल में ओपीडी व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी गई हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को चिकित्सा के क्षेत्र में खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बनाने चाहिए। वहीं, फैकल्टी एसोसिएशन नाहन के अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने कहा कि कोलकाता में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी बेहद शर्मसार कर देने वाली है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाया जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group