MURDER.jpg
Share On Whatsapp

HNN / ऊना

जिला ऊना में सड़क किनारे खड़ी महिला चिकित्सक पर उसके पति ने तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। हमले के बाद महिला को अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में घायल महिला चिकित्सक ने बताया कि वह ऊना-मैहतपुर मार्ग पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अचानक महिला का पति स्कूटी पर सवार होकर वहां आया और उसने महिला के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

इस हमले से महिला लहूलुहान होकर सड़क पर बेसुध गिर पड़ी। जब स्थानीय लोगों ने महिला को बेसुध हालत में देखा तो वह उसे अस्पताल ले आए वही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Share On Whatsapp