HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के ठियोग में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने ही पड़ोसी पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक तस्वीरें खींचने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई है जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
लिहाजा महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में 22 वर्षीय महिला ने बताया कि अक्टूबर माह में उसी के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची। इस दौरान आरोपी ने उसे फोटो वायरल करने की धमकी दी तथा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।