HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक महिला आईपीएस अधिकारी का पेन गुम हुआ तो उन्होंने गुमशुदा पेन को ढूंढने के लिए पुलिस की फौज लगा दी। इस कीमती पेन की खोजबीन के लिए पुलिस के जवान लगातार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महिला आईपीएस अधिकारी का यह पेन जो गुम हुआ है उसकी कीमत हजारों में है। बता दें कि जिला मुख्यालय कुल्लू में हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक महिला आईपीएस अधिकारी पुलिस भर्ती करवाने आई थी। यहां ढालपुर में उनका हजारों रुपए की कीमत वाला पेन गुम हो गया।
जब उन्हें पेन के गायब होने की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस जवानों को पेन को ढूंढने में लगा दिया। पुलिस जवानों द्वारा ढालपुर में कई दुकानों पर पूछताछ की गई है परंतु गुम हुए पेन का कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया।