महाष्टमी पर चिंतपूर्णी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने पूजा-अर्चना कर….

HNN/ ऊना

नवरात्रि के आठवें दिन आज यानी महाष्टमी पर प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मां के दरबार में मां के चरणों में शीश झुकाने वालों की भीड़ लगी रही। मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अष्टमी पर तपती धूप की परवाह किए बिना दोपहर तक हज़ारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मां के दरबार में शीश नवाया। नवरात्र की महाष्टमी पर जिले का चप्पा-चप्पा देवी आराधना में लीन नजर आया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से भारी तादाद में श्रद्धालु मां के दर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

वही सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना महामारी के खतरे के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहन लेने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: