Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप-तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में महिला रेड्रेसल सेल द्वारा महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए कानूनी ढांचे पर विशेष शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता नितिन परिवार ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया और महिलाओं के खिलाफ होने वाले हिंसा,कानूनी उपायों तथा महिलाओं के समग्र विकास के लिए विषय पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने विशेष रूप से समाज की जिम्मेदारी नारी शक्ति और समग्र समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० कविता कौशल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “मानव विकास का आधार महिला सशक्तिकरण है” और समाज में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने चाहिए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई रेड क्रॉस क्लब, इको क्लब,रोड सेफ्टी क्लब और रेड रिबन क्लब के सदस्य भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग में प्राध्यापक नवीन शर्मा, अधीक्षक राकेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार और विद्यालय कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहा