लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में करियर काउंसलिंग के अंतर्गत ऑनलाइन चर्चा कार्यक्रम का आयोजन।

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
24 अक्तूबर, 2024 at 10:20 am

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में करियर एवं काउंसलिंग सेल द्वारा राजकीय महाविद्यालय भटोली के सहयोग से कैरियर के अवसर और आवश्यक कुशल पेशेवर प्रगति के मार्ग विषय पर एक ऑनलाइन चर्चा का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में निर्देशक श्रीमती अमनदीप कौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल बैंकिंग और मार्केटिंग एजुकेशनल ट्रस्ट पठानकोट ने भाग लिया। व्याख्यान में उन्होंने छात्रों को विभिन्न पेशेवर के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के साथ-साथ उन कौशलों के बारे में बताया जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में महत्वपूर्ण है।

छात्रों ने सक्रिय रूप से इस ऑनलाइन सत्र में भाग लिया और अपने प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि वह अपने भविष्य को बेहतर बना सके। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रशासन और ज़िला के महाविद्यालय भटोली का विशेष धन्यवाद किया गया।

महाविद्यालय के ऊर्जा क्लब,एनएसएस इकाई, रेड रिबन, रेड क्रॉस, और स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने इसमें बढ़ -चढकर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य कविता कौशल, प्राध्यापक डॉ रामकुमार नेगी, डॉ राम सिंह एवं प्रोफेशर नवीन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841