लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

महाविद्यालय चौकीमन्यार में आपदा प्रबंधन क्लब द्वारा आपदा में जान की बाजी लगाने वालों को दी श्रद्धांजलि

PARUL | 11 अक्तूबर 2024 at 7:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप-तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आपदा प्रबंधन क्लब ने समर्थ- 2024 अभियान के अंतर्गत जिन्होंने आपदा में अपनी जान गवाही उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थी एकत्रित हुए और दो मिनट का मौन रखकर अपने संवेदनाओं का इजहार किया। सभी ने आपदाओं में प्राण गबाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्राचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए सजग रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के हर सदस्य का दायित्व है कि वह आपदा के समय में एकजुट होकर मदद करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस आयोजन ने विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इस भावनात्मक सभा में महाविद्यालय के कर्मचारी डॉ राम सिंह एवं प्राध्यापक नवीन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]