लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में कार्यक्रम का आयोजन।

NEHA | 9 अक्तूबर 2024 at 4:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में सत्र 2024- 25 के लिए गठित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद (सीएससीए) के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद हेतु मेरिट आधार पर चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र परिषद के गठन संयोजक डॉ० राम सिंह ने किया। डॉ सिंह ने इस अवसर पर छात्रों को सीएससीए की कार्यप्रणाली विषय की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा परिषद के संविधान का गरिमा पूर्ण पालन करने का आह्वान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके उपरांत महाविद्यालय की नवीन गठित केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारी प्रधान मधुबाला, उप प्रधान ईशान धीमान, सचिव सूर्यवीर एवं संयुक्त सचिव चाहत को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई और बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के अक्षय कुमार उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग में शुभम कुमार तथा संस्कृत गतिविधियों के वर्ग में अंजली कुमारी को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने नामांकित पदाधिकारीगण को बधाई दी, तथा महाविद्यालय के सुचारू संचालन एवं महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के केंद्रीय छात्र परिषद अध्यक्ष मधुबाला ने महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने हेतु महाविद्यालय छात्र वर्ग की ओर से अपनी सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर कविता कौशल, प्रोफेशन नवीन शर्मा एवं गैर शिक्षक वर्ग (कर्मचारी) उपस्थित रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें