महाविद्यालय चौकीमन्यार में साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस का आयोजन

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 15, 2021

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आज सोमवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा व डॉ कुलदीप सिंह की अगुवाई में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ  ध्रुव पाल सिंह ने कहा कि आजकल प्रतिदिन साइबर अपराध की घटनाएं घट रही हैं।

साइबर विरोधी आए दिन सीधे साधे लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर खाता को खाली कर रहे हैं ।उन्होंने बच्चों से कहा कि अनजान व्यक्तियों से मोबाइल पर किसी तरह की डॉक्यूमेंट्री सूचना शेयर नहीं करें ब अपने पराए की पहचान करने के बाद भी बैंक से संबंधित कोई गोपनीय सूचना दूसरे व्यक्ति को नहीं दें। इस प्रतियोगिता में आस्था साहनी प्रथम स्थान, कंचन दूसरे स्थान व शिबासना तीसरे स्थान पर रही।

The short URL is: