HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीयन्यार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (एनएसएस) के स्वयंसेवियों द्वारा पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.बलविंदर सिंह राणा का स्वागत किया, तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम सिंह ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाए गए पोषण माह के कार्यक्रम की संदर्भ में विद्यार्थियों से विचार सांझा किए तथा पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में विद्यार्थीयों को जानकारी दी।
पौष्टिक आहार के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए पौष्टिक आहार के थीम पर विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।जिसमें नारा लेखन, चित्र लेखन, रंगोली एवं भाषण प्रतिस्पर्धाएं करवाई गई।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो० कविता कौशल एवं डॉ रामकुमार नेगी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नारा लेखन में प्रथम तानिया बी.ए.तृतीय वर्ष द्वितीय वर्ष मोनिका बी.ए.द्वितीय वर्ष, पोस्टर मेकिंग में प्रथम करणवीर बी.ए.प्रथम वर्ष,द्वितीय मयंक बीकॉम प्रथम वर्ष, रंगोली में प्रथम सानिया बी.ए द्वितीय काजल बी.ए तृतीय वर्ष तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सूर्यवीर बी. ए. प्रथम वर्ष द्वितीय अक्षय बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र रहा। इन विद्यार्थियों की प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डीआर बलविंदर सिंह राणा ने इनाम भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group