Featured News

HNN/ कांगड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। ठाणे और पालघर जिले में कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने दोनों जिलों में संक्रमण वाले हॉटस्पॉट के एक किलोमीटर के दायरे में 25,000 से अधिक पक्षियों को मारने का फैसला किया है।

तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भी पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। साल 2021 में पोंग बांध में हजारों पक्षियों की बर्ड फ्लू के चलते मौत हुई थी। इस साल भी महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद जिला की पोंग बांध में बर्ड फ्लू से किसी पक्षी की जान न चली जाए इसके लिए पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है।

इसको लेकर पशुपालन विभाग ने अस्पताल स्तर पर टीमों का गठन किया है। अधिक जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग जिला कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद जिला में बर्ड फ्लू के खतरे के अंदेशे को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क है। पक्षियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Share On Whatsapp