HNN/ संगड़ाह
हाटी समिति द्वारा आगामी 17 अप्रैल को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे आयोजित किए जाने वाले ममहाखुमली सम्मेलन को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक पंचायत भवन में आयोजित की गई। कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष तपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महाखुमली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
तपेंद्र चौहान ने कहा, भाजपा के नैत्रित्व वाली प्रदेश सरकारी समिति को जल्द गिरिपार को जनजाति दर्जा मिलने का आश्वासन मिला है, इसलिए लोकतांत्रिक व शांतिप्रिय ढंग से महाखुमली आयोजित की जाएगी। बैठक मे तपेंद्र चौहान को हाटी महाखुमली स्वागत समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में केंद्रीय हाटी समिति सदस्य एंव किसान सभा जिला सिरमौर अध्यक्ष रमेश वर्मा, पूर्व प्रधान जगत सिंह, हेम चंद शर्मा, वीरेंद्र बिट्टू, रणजीत चौहान, हीरापाल शर्मा व शिवचंद आदि हाटी समिति पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति की संगड़ाह इकाई ने दावा किया कि, महाखुमली मे दस हजार की भीड़ जुटाने के प्रयास जारी है तथा शिलाई व राजगढ़ ब्लॉक सहित गिरिपार की सभी 144 पंचायतों से यहां प्रतिभागी पंहुचेगे।