HNN / शिमला
त्योहार सीजन में प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को महंगाई के रूप में जोर का झटका दिया है। बता दें कि जहां पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं तो वही अब राशन कार्ड डिपुओं से मिलने वाली दालें भी महंगी हो गई है। जहां पहले एन एफ एस ए कार्ड धारकों को दाल चना 47 रुपए प्रति किलो मिलती थी वहीं अब 39 रुपए मिलेगी।
इतना ही नही दाल माश जहां 54 रुपए मिलती थी अब 60 रूपये प्रति किलो मिलेगी। इसी तरह एपीएल कार्ड धारकों को दाल चना 47 के बजाय अब 49 रुपये और दाल माश 64 के बजाय 70 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी। एपीएल कार्ड धारकों को भी दाल चना 70 के बजाय 72 और माश की दाल 88 के बजाय 94 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी।
Share On Whatsapp