HNN/शिमला
राजधानी शिमला के समरहिल में हुए भूस्खलन ने कई घरों को तबाह कर दिया गया है। इस हादसे से अभी तक 16 शव बरामद हो चुके हैं। लेकिन अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिव मंदिर हादसे में मलबे से एक अन्य शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान 35 वर्षीय अविनाश नेगी निवासी किन्नौर के रूप में हुई है। अविनाश नेगी शिमला के बालूगंज स्कूल में बतौर शिक्षक के रूप में काम करते थे। बताया जा रहा है कि अविनाश नेगी भी सोमवार को शिव मंदिर में जल अर्पित करने आए थे कि हादसे का शिकार हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि अविनाश नेगी अपने पीछे दो मासूम बेटों के साथ-साथ अपनी पत्नी को छोड़ गया है। दोनों बच्चें अपनी माँ से सवाल कर रहे हैं कि उनके पापा कब घर आएंगे। लेकिन अपने होश खो बैठी माँ उन्हें कैसे समझाएं कि उनके पिता उन्हें हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group