HNN / ऊना
जिला ऊना में मरीज को पीजीआई ले जाने पर एंबुलेंस चालकों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते निजी चालक ने सरकारी चालक के साथ मारपीट कर दी। हुआ यूं कि चिकित्सकों द्वारा एक मरीज को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रैफर किया गया था। इसके बाद तीमारदार चालक अनिल सैनी के पास आए और पीड़ित व्यक्ति को पीजीआई लेकर चलने की गुहार लगाने लगे।
इसके बाद अनिल सैनी ने बताया कि उसकी ड्यूटी 15 मिनट बाद खत्म हो रही है जिसके चलते उसने परिजनों को एक निजी एंबुलेंस में तेल खर्च पर पीजीआई भेजने का इंतजाम किया। यह बात सुनते ही रीजनल अस्पताल ऊना में एंबुलेंस लेकर तैनात रहने वाले चालको को गुस्सा आ गया और वह अनिल सैनी के साथ बहस बाजी करने लगे। इतना ही नहीं तीन चालकों ने मिलकर अनिल पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
इसके बाद पीड़ित चालक के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित सरकारी एंबुलेंस चालक की शिकायत के आधार पर तीन प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।