Nahans-Medical-College-cam.jpg

मरीजों के खाने में मिले कीड़े मामले में कॉलेज प्रबंधन एक्शन मोड में, जांच कमेटी गठित…

HNN / नाहन

नाहन मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में मिले कीड़े मामले में कॉलेज प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी में पोषण सलाहकार कनुप्रिया, वार्ड मैट्रन और वार्ड सिस्टर को शामिल किया गया है। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब है कि रविवार को मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में उपचाराधीन मरीजों को दोपहर के समय मेस की ओर से खाने में आलू, सोयाबीन न्यूट्री, चावल और दाल परोसी गई थी। जैसे ही मरीज खाना खाने लगे अचानक उन्हें सोयाबीन न्यूट्री में कीड़े दिखाई दिए। इसके बाद अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों में हड़कंप मच गया था।

उधर, मेडिकल कॉलेज के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ ने बताया कि भोजन में कीड़े पाए जाने के मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पोषण सलाहकार और वार्ड मैट्रन को शामिल किया गया है। जांच कमेटी जल्द ही छानबीन करके रिपोर्ट वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक को सौंपेगी।


Posted

in

,

by

Tags: