मनाली व लाहौल के पर्यटन स्थलों में सैलानियों का लग रहा मेला….

BySAPNA THAKUR

Nov 16, 2021

HNN/ कुल्लू

पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल-स्पीति के सभी पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुजार हो गए हैं। पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी को देखने की चाह में बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।

प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटलों में भी ऑक्युपेंसी बढ़ी है जिससे पर्यटन कारोबार को पंख लगे हैं। बता दें कि नगरी मनाली में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में पर्यटक वाहन प्रवेश कर रहे हैं। मनाली होते हुए सैकड़ों वाहन रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल, सिस्सू व कोकसर पहुंच रहे हैं।

हर रोज मनाली सहित लाहौल-स्पीति में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होने लगी है। इन दिनों होटलों में 50 प्रतिशत के ज़्यादा आक्‍यूपेंसी चल रही है। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि बर्फबारी के बाद से पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बर्फबारी होती है तो बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे जिससे पर्यटन कारोबार और अधिक रफ्तार पकड़ेगा।

The short URL is: