HNN / मनाली
बर्फबारी के चलते बंद हुआ मनाली-लेह मार्ग अब दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है। लेकिन मार्ग अभी सही तरीके से बहाल नहीं हुआ है फिलहाल मनाली लेह मार्ग में दारचा से लेह तक वन वे ट्रैफिक खोला गया है। सड़कों पर बर्फ जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है जिसके दृष्टिगत प्रशासन ने लेह की तरफ जाने वाले वाहन चालकों से एहतियात बरतने की अपील की है।
उधर, एसपी मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस सड़कों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों को समय-समय पर सूचना दी जा रही है। आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में पता किया जा सकता है।