मनरेगा के तहत 51 तालाब निर्मित तथा 28 प्राकृतिक जलाशयों का जीर्णोद्धार

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

एक साल पांच काम कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला ऊना में सितम्बर माह के अंत तक 261 योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमे विकास खंड अम्ब में 72, बंगाणा में 85, गगरेट में 12, हरोली मे 51 तथा ऊना में 41 कार्य चल रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नये रचनात्मक कार्यों को जोड़ा जाए।

इसके साथ-साथ पंचायतों में स्वच्छता के लिए कूड़ा संयंत्रों के निर्माण तथा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने को भी बीडीओ प्राथमिकता दें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में सितम्बर माह के अन्त तक मनरेगा समग्र के तहत 553 निर्माण कार्य जारी हैं। जबकि ग्रामीण सड़क सुधार योजना के तहत स्वीकृत 51 योजनाओं में से 34 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिय गया है तथा 4 पर कार्य प्रगति पर है।

 मनरेगा के तहत 51 तालाब निर्मित तथा 28 प्राकृतिक जलाशयों का जीर्णोद्धार  

उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा के तहत जिला में 89 नये जलाशयों के निर्माण के मुकाबले 51 तैयार हो गये हैं, जबकि 38 पर कार्य जारी है। इसके अलावा जिला में 68 प्राकृतिक जलाशयों में से 28 का कायाकल्प किया जा चुका है जबकि 40 पर कार्य प्रगति पर है।15वें वित्तायोग के तहत जिला को 48.48 करोड़ जारी  उपायुक्त ने बताया कि 15वें वित्तायोग के तहत जिला को 48 करोड़ 47 लाख 85 हजार रूपये की राशि जारी की गई है जिसमें जिला परिषद् ऊना को 6.30 करोड़, पंचायत समितियों को 6.27 करोड़ तथा 28.91 करोड़ रूपये की राशि ग्राम पंचायतों को जारी की गई है।


Posted

in

,

by

Tags: