HNN/ कांगड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 के अधीन तथा रिटर्निंग आफिसर पुस्तिका-2019 के अध्याय-दो के पैरा 2.11.1 में वर्णित निर्देशों की अनुपालना में जिला कांगड़ा में पड़ने वाले फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के स्थानों में आंशिक परिवर्तन किये गये हैं
। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 8-फतेहपुर के मतदान केन्द्र 74-टटवाली जो राजकीय उच्च पाठशाला टटवाली (पूर्वी पक्ष) में स्थापित था उसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटवाली (पूर्वी पक्ष) में स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त 8-फतेहपुर के मतदान केन्द्र 74 क-टटवाली जो राजकीय उच्च पाठशाला टटवाली(पश्चिमी पक्ष) में स्थापित था उसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटवाली (पश्चिमी पक्ष) में स्थापित किया गया है।