HNN/ सोलन
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) की मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार प्रारूप में तैयार कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र सूचियों की एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपायुक्त कार्यालय तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम), तहसीलदार/नायब तहसीलदार में कार्यालयों में 07 जुलाई से 13 जुलाई, 2022 तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि उपरोक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में यदि किसी को आपत्ति/सुझाव/प्रस्तावना हो तो ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन एवं सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) के कार्यालय में 13 जुलाई, 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group