मतदान कर्मियों व ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

HNN/ धर्मशाला

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए उपायुक्त कार्यालय के सभागार में 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से सम्बन्धित मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट का अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.प्रतिभा सिंह, पुलिस प्रेक्षक डॉ.अरूण सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को चुनाव में प्रयुक्त होने वाले मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट के अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) की प्रक्रिया से पूर्ण रूप से अवगत करवाया गया।


Posted

in

,

by

Tags: