All preparations regarding counting of votes completed, necessary instructions given to the officials.

मतगणना को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण, अधिकारियों को दिए निर्देश …

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने मतगणना केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि मतगणना को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए तैनात अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के एजेंट निर्धारित समय से पूर्व केन्द्रों पर आना सुनिश्चित करें ताकि मतगणना को समय पर आरंभ किया जा सके। मीडिया के माध्यम से नतीजों के स्टिक व त्वरित संप्रेषण के लिए स्थापित मीडिया सेल केंद्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना से संबंधित प्रक्रिया एवं कार्यों के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों व विभिन्न दलों के उम्मीदवारों व एजेंटो के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारी सक्रियता से कार्य करें।


Posted

in

,

by

Tags: