केवल मतगणना वाले शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, लगेगी धारा 144- आरके गौतम
HNN / नाहन
जिला सिरमौर की पांचों सीटों की मतगणना को लेकर सिरमौर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। यही नहीं, तैनात किए गए स्टाफ को पूर्वाभ्यास के सभी राउंड भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरके गौतम ने बताया कि जिला के वह शिक्षण संस्थान जहां मतगणना होनी है वहां अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि बाकी सभी शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना वाले दिन से लेकर अगले दिन तक धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई भी हथियार लाने ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। बता दें कि 8 तारीख को मतगणना शुरू हो जाएगी। जबकि मतगणना से जुड़े सभी कर्मचारियों को सुबह 7:00 बजे मतगणना वाले स्थान पर पहुंचना होगा।
यहां यह भी बता दें कि नाहन विधानसभा की मतगणना डॉ यशवंत सिंह परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय यशवंत विहार में होगी। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग मॉडल डिग्री कॉलेज सरांहा में की जानी है। शिलाई की स्थानीय डिग्री कॉलेज में जबकि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग + 2 विद्यालय तारूवाला में होगी। श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग डिग्री कॉलेज संगड़ाह में की जानी सुनिश्चित हुई है।
वही, प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग पर्यवेक्षक नाहन पहुंच चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8:00 बजे बैलेट पेपर की मतगणना की जाएगी और उसके बाद ईवीएम से मतों की गणना शुरू होगी।