counting-centers.jpg

मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, सील रहेगा 100 मीटर का दायरा

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था। 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील करके सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर सिक्योरिटी बिठाई गई है। वही इन विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वहीँ, केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों से अधिकारियों को बुलाकर उनकी ड्यूटी हिमाचल में मतगणना के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर लगाई है। चुनाव पर्यवेक्षक मतगणना के दिन सुबह 6 बजे फील्ड में डट जाएंगे और मतगणना संपन्न होने तक हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे। उधर, काउंटिंग वाले दिन मतगणना केंद्र से 100 मीटर का दायरा पूरी तरह से सील रहेगा। केंद्र के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।


Posted

in

,

by

Tags: