मतगणना कर्मियों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास संपन्न…

HNN/ किन्नौर

मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारियों की कड़ी में मतदान कर्मियों के लिए जिला मुख्यालय केलांग में परिधि गृह के प्रांगण में दूसरे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान मतदान कर्मियों को मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले और मतदान शुरू करने से लेकर मतदान समाप्ति तक के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उन्हें ईवीएम और वीवीपैट को लेकर भी अहम व्यवहारिक टिप्स दिए गए। पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग अधिकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निश्चित किए गए दायित्वों को लेकर भी जानकारी दी गई। मतदान कर्मियों को यह भी बताया गया कि उन्हें मतदान की प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा- निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: