Himachalnow / कुल्लू
बाइक सवारों ने किया हंगामा
मणिकर्ण क्षेत्र के शरनी में बाइक सवारों द्वारा विवाद और हमले का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मणिकर्ण पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 115(2), 352, 151(2) और 3(5) के साथ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है।
हमले की पूरी घटना
शिकायतकर्ता हिमालयन विलेज रिजॉर्ट के मालिक ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च 2025 को जब वे शरनी में थे, तब उन्होंने देखा कि कुछ बाहरी राज्य के बाइक सवार सड़क पर एक पुरुष और महिला से बहस कर रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब शिकायतकर्ता ने झगड़ा खत्म करने और मोटरसाइकिल से झंडा हटाने के लिए कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौच और धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने चालक रमेश पर तलवार और डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस की अपील
कुल्लू पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group