HNN / बिलासपुर
होला मोहल्ला के दौरान मणिकर्ण साहिब जा रहे पंजाबी श्रद्धालुओं के चालान काटने को लेकर लोगों ने मस्सेवाल के पास चक्का जाम कर दिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि हिमाचल पुलिस द्वारा उनकी बाइकों और कारों पर लगे निशान साहिब के झंडों को उतारा जा रहा है। इतना ही नहीं भिंडरावाला के लगाए झंडों को भी पुलिस आतंकवादी बताकर नीचे उतार रही है।
उनका कहना था कि भिंडरावाला पर कोई केस दर्ज नहीं था तो वह उनके झंडे क्यों उतरवा रही है। इसी बात को लेकर पंजाबी लोग तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी स्पेशल ब्रांच रोपड़ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया।
डीएसपी ने एसपी मंडी से इस बात को लेकर चर्चा की तथा श्रद्धालुओं को आगे से ऐसा न होने का आश्वासन देकर शांत करवाया। इस दौरान करीब 2 घण्टे यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।