HNN/ मंडी
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदान हेतु 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गठित स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी के तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम द्वारा भी जगह-जगह जाकर मतदाता जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। इसी कड़ी में मठ मंदिर सराय समिति पुराना बाजार में भगवान परशुराम जयंती व मठ मंदिर सराय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वीप टीम द्वारा उपस्थित लोगों को 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में लिए प्रेरित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वीप टीम ने उपस्थित जनमानस को बताया कि सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक वोट बहुत जरूरी है। इसलिए सभी लोग एक जून को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group