HNN / शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस ने मजदूरी कर रहे एक युवक से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय चमन लाल निवासी पांगड़ा करसोग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सुन्नी-लहुरी सड़क पर गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने तातापानी की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक को देखा और पुलिस ने उसे वहां रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और उसने एक बैग झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास कुछ नहीं मिला लेकिन वही पास झाड़ियों में पुलिस को एक बैग दिखाई दिया जिसमें 765 ग्राम चरस थी। कड़ी पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह बैग उसी का ही था। युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि वह चरस की सप्लाई करने जा रहा था।
अब आपको यह भी बता दें कि इस चरस की कीमत एक लाख है। उधर डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।