HNN / काँगड़ा
पौंग झील में मछलियों को पकड़ते वक्त डाडासीबा के गांव जंबल का एक मछुआरा उसमें डूब गया। मछुआरे की पहचान 40 वर्षीय हरनान सिंह पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह अपने दलबल सहित पौंग झील पर पहुंचे और व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।
हालांकि मछुआरे का अभी तक कही कुछ पता नहीं लग पाया है। गोताखोरों की टीम लगातार मछुआरे की तलाश कर रही है। उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की गोताखोर टीम लगातार व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वही स्थानीय लोगो का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।