लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मछलियों को आटा डालने गए व्यक्ति का भाखड़ा डैम से बरामद हुआ शव

SAPNA THAKUR | 10 अक्तूबर 2021 at 10:20 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

पुलिस चौकी ग्वालथाई के तहत मछलियों को आटा डालने गए एक व्यक्ति का शव भाखड़ा डैम से बरामद हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति का पांव फिसलने से वह डैम में गिर गया होगा जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्ण सिंह (35) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव थाना कोलियां, डाकघर सलोआ, तहसील नयनादेवी व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस ने शव को रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने नरसिंह मंदिर के साथ भाखड़ा डैम में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ देखा। जिसके बाद ग्राम पंचायत भाखड़ा के उपप्रधान प्रभात कुमार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी ग्वालथाई को दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नयनादेवी में फड़ी लगाकर छल्ले आदि बेचने का काम करता था और हर रोज की तरह डैम में मछलियों को आटा डालने मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। डीएसपी पूर्ण चंद ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें