HNN/ कुल्लू
जिला में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुल्लू स्थित आनी के करशैईगाड़ में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया जिससे परिवार कड़कड़ाती ठंड के बीच बेघर हो गया है। सिर पर छत ना होने के कारण परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है।
बता दें कि बीती शाम ग्राम पंचायत करशैईगाड़ निवासी सुखदेव के मकान में अचानक ही आग लग गई। मकान में आग भड़कती देख ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया।
अग्नि कांड की इस घटना में मकान सहित अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। इस हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच सिर से छत के छिन जाने के चलते परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।