HNN/ काँगड़ा
ज्वाली बाजार में मकान की दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान महिला अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई। परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता देवी (55) पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी हरसर मकान की दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही थी।
इसी दौरान अचानक ही महिला का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। नीचे गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसे परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वाली ले गए परन्तु यहां उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी जवाली सुरिंदर शर्मा ने पुष्टि की है।