Himachalnow / श्री रेणुका जी
हवन, यज्ञ और दान के साथ मनाया गया पर्व, पापों से मुक्ति का संदेश
रेणुका झील में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध रेणुका झील में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ स्नान किया। इस धार्मिक आयोजन में रेणुका विकास बोर्ड की ओर से हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धार्मिक और सामाजिक महत्व
हिमाचल प्रांत के श्री महंत और महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने बताया कि मकर संक्रांति पर स्नान करने का महत्व भागीरथी और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि रेणुका झील में स्नान से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि कायिक, वाचिक और मानसिक पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
दान का महत्व
महंत दयानंद भारती ने यह भी बताया कि मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व है। इस दिन दान करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह, तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर, इंद्रप्रकाश गोयल, मुल्तान सिंह देवा, रमेश कपिल, और माताराम यात्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group