The-accused-who-stole-the-i.jpg

मंदिर से मूर्ति चुराने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कबाड़ी को 600 रुपए में..

HNN/ सोलन

सोलन स्थित परवाणू के अंबोटा गांव से अष्ट धातु की मूर्ति चुराने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इतना ही पुलिस ने मूर्ति को भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी के गिरेबान तक सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहुंची है। बता दें कि शिवलोत्तरी मंदिर के पुजारी अमित कुमार पुत्र जय भगवान निवासी गांव हरि सिहंपुरा डाकघर पुंडरी तहसील घरौंदा करनाल हरियाणा ने परवाणू पुलिस थाना को दी गई शिकायत में बताया था कि जब वह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो अष्टधातु की मूर्ति मौके से गायब थी।

जिसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक व्यक्ति मूर्ति चोरी करता हुआ दिखाई दिया जो कि मंदिर में माथा टेकने पहुंचा था। जिसके बाद पुजारी तुरंत पुलिस थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुजारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति चुराने वाले मोहिल अग्रवाल निवासी गांव अम्बोटा को हिरासत में लिया और उससे गहनता से पूछताछ की।

आरोपी से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि उसने यह मूर्ति सेक्टर-5 स्थित कबाड़ी मदन लाल को मात्र 600 रूपए में बेच दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और मूर्ति को बरामद किया। परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: