HNN/ हरिपुरधार
हिमाचल प्रदेश में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने मंदिरों में भी सेंधमारी करनी शुरू कर दी है। बता दे जिला सिरमौर के गांव घुंडूरी कांडो में चोरी का मामला सामने आया है। यहां शातिर 2 मंदिरों से चांदी के छत्र और सोने की टिकली लेकर फरार हो गए हैं। मंदिर के पुजारी ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब वह सुबह रोज की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आया, तो उसने देखा कि मंदिर के ताले टूटे हुए है। इसके बाद जब वह मंदिर के अंदर गया तो वहां से चांदी के छत्र और सोने की टिकली भी गायब थी।
बता दे कि चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात की कीमत करीब 4 से 5 लाख थी। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर के पुजारी के बयान दर्ज किए।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई संगड़ाह कंवर सिंह ने कहा कि पुजारी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।