लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र में प्रचार व समन्वय को पार्टी नेताओं की ड्यूटी तय

SAPNA THAKUR | 7 अक्तूबर 2021 at 4:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

कांग्रेस ने मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र में प्रचार व समन्वय को पार्टी नेताओं की ड्यूटी तय कर दी है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हरिकृष्ण हिमराल ने यहां बताया कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, सुरेंद्र भारद्वाज के अतिरिक्त नीरज नैयर, धर्म सिंह पठानिया, दिलदार अली भट्ट व रमेश राव को भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी तरह लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुंदर ठाकुर, कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान पांडू को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

मनाली विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक संजय रत्न, करनेश जंग, अजय कवंर के अतिरिक्त राजेश गौतम को जिम्मेवारी सौंपी है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की विनोद सुल्तानपुरी, रूपेश कंवल, विकास कुमार, चंद्र प्रभा नेगी, रीना कुमारी व लता वर्मा को जिम्मेवारी सौंपी गई है। बंजार विधानसभा में केवल पठानिया, हरीश जनारथा, दिनेश चोपड़ा व वीरेंद्र बांष्टु आनी में विधायक मोहनलाल ब्राक्टा, हरीश जनारथा,महेंद्र स्तान,प्रभा वर्मा को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रामपुर विधानसभा में पूर्व विधायक डॉ.सुभाष मंगलेट के साथ हरीश जनारथा,चंद्र प्रभा नेगी,सुरेंद्र रेक्टा, रीना कुमारी, लाता वर्मा,विवेक थापर व दिग्विजय को जिम्मेवारी सौंपी गई है। किन्नौर विधानसभा में केहर सिंह खाची, चंद्र प्रभा नेगी, हरीश जनारथा, महेंद्र स्तान, दिनेश चोपड़ा वीरेंद्र बांष्टु को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

जोगिंदर नगर विधानसभा की यादवेंद्र गोम्मा, जगजीवन पाल, किशोरी लाल, जगदीश सिपहिया, मनोज मेहता व सुनील शर्मा को, द्रंग विधानसभा की अनिता वर्मा, डॉ.वीरू राम किशोर, राकेश चौहान, विनोद कांत, दिनेश सिंगटा व ओ.पी.ठाकुर मंडी सदर विधानसभा में अनिता वर्मा,सुधीर शर्मा,आदर्श सूद, संदीप कुमार, धर्मेंद्र धामी, मनीष ठाकुर व विवेक थापर, बल्ह विधानसभा की जिम्मेवारी गगु राम मुसाफिर, बलविंदर सिंह बबलू, संदीप कुमार, विवेक कुमार, विनोद जिंटा व विकास कालटा को, नाचन विधानसभा क्षेत्र की गगु राम मुसाफिर, बम्बर ठाकुर,विवेक कुमार, दिलदार अली भट्ट, प्रोमिला कुमारी व विद्या सागर चौहान को सौंपी गई है।

सुंदरनगर विधानसभा की रमेश ठाकुर, विनोद जिंटा, विकास कालटा, डॉ.दलीप धीमान, अमित चौहान, संजीव शर्मा नीटू व अजय चौहान को जिम्मेवारी सौंपी गई है। करसोग विधानसभा में विधायक विनय कुमार, गोपाल शर्मा, दलीप सिंह चौहान, प्रदीप वर्मा, राजेश कवंर, केशव नायक व एम.डी. शर्मा को, सराज विधानसभा में विधायक राजेंद्र राणा के साथ अजय बहादुर सिंह, रमेश चौहान, डॉ.बी.एल.बिंटू, विकास कालटा, विनोद कांत, अक्षय नैनता टिक्कर व सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, चन्द्र शेखर , प्रेम कौशल, ज्योति खन्ना, अंकुश शर्मा, अखिलेश चौधरी, मनोज महेता व सुनील शर्मा को प्रचार व समन्वय का दायित्व सौंपा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें