Himachalnow/मंडी
मंडी जिले की ग्राम पंचायत स्योह के रांगड़ गांव में सोमवार रात शातिर चोरों ने तीन घरों से लाखों के गहने और नकदी चुरा ली। चोरों ने इतनी चतुराई से चोरी की कि साथ लगते कमरों में सोए परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगने दी।
परिवार के सदस्य सुबह सफाई करने के लिए कमरे में जाने लगे तो दरवाजे का ताला टूटा पाकर दंग रह गए। चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए। जब दो अन्य लोगों ने अपने घरों में जाकर देखा तो उनके घरों के ताले भी टूटे हुए मिले। शिकायतकर्ता प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके घर से 60 हजार नकदी और गहने चोरी हुए हैं।
धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी तिलकराज की मौजूदगी में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। चोरी घटनाओं को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिलता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि चोरों को तुरंत पकड़ा जा सके।